document

Define Your Startup Idea: स्पष्टता के बिना असफलता की और

हिन्दुस्तान युवाओं का देश है और आज के समय में हमारे हर युवा के पास अपने स्टार्टअप को शुरू करने के लिए ढेरों आइडियाज भी है पर क्या आप जानते हैं की इनमे से 90% आइडियाज फ्लॉप होने वाले हैं जिसकी वजह होगी इन आइडियाज का सही से Execute न कर पाना और होंगे भी कैसे जब तक इन युवाओ को अपने आइडियाज पर स्पष्टता नहीं होगी तो Execution कैसे होगा, प्रॉब्लम ये भी है की स्टार्टअप को शुरू करने के लिए कोई औपचारिक प्रशिक्षण तो है नहीं तो दूसरों के देखा देखि आज का युवा अपने स्टार्टअप आईडिया में स्पष्टता लाये बिना ही शुरू हो जाते है, फिर संघर्ष करते हैं, और अंत में ज्यादातर असफलता ही हाथ लगती है, दोस्तों जैसे बिना Written Script के कोई फिल्म नहीं बन सकती वैसे ही बिना Written Script के कोई भी स्टार्टअप आईडिया एक मजबूत व्यवसाय में नहीं बदला जा सकता। यदि आप किसी नए स्टार्टअप की शुरुआत करने का विचार बना रहें हैं, तो इस Booklet 'स्पष्टता के बिना असफलता की और' में, आपको आपके स्टार्टअप Idea को परिभाषित करने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा जो आपको एक सफल स्टार्टअप का निर्माण करने में सहायता करेंगे।

FAQs

What is the refund policy?

Please note that we do not currently have a return policy in place for our products.

For how long can I access the content?

This is a one-time purchase product and you'll get a lifetime access to it.

₹ 99.00

499